Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई एयरपोर्ट

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर आज, सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसलकर रनवे से आगे निकल गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई। घटना के वक्त मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से रनवे पर विमान की पकड़ कमजोर हो गई।

हालांकि, पायलट की सूझबूझ और विमान की धीमी गति के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और सभी को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और बाद में गेट तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना की जांच के लिए विमान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) प्रशासन ने पुष्टि की है कि मुख्य रनवे (09/27) को मामूली क्षति पहुंची है। इसके चलते विमान संचालन जारी रखने के लिए वैकल्पिक रनवे (14/32) को सक्रिय कर दिया गया है।

वर्तमान में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम इस मामले की जांच कर रही है। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन कंपनी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- क्या पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हो गए है गिरफ्तार? ट्रंप ने शेयर किया AI वीडियो  

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*