बालाकोट एयर स्ट्राइक: मारे गए 250 से ज्यादा आतंकी: अमित शाह

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक किया था। एक अनुमान के मुताबिक वायु सेना के इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकी मारे गए थे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद लोगों को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो पाएगी, लेकिन मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक की और ढाई से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया।
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकी मार गिराए। अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं और उसका जवाब भी दिया गया। अमित शाह ने कहा, ‘पिछले 5 साल में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं- उरी और पुलवामा। उरी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया।’
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सूरत में सशस्त्र बलों के साहस पर ‘शक’ करने और भारतीय वायु सेना के हवाई हमले का सबूत मांगने पर रविवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके ऐसे बयान पाकिस्तान के चेहरे पर ‘मुकुराहट’ लाए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर ये पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के जरिए हासिल की गई उपलब्धि की प्रशंसा नहीं कर सकतीं तो उन्हें ‘चुप रहना’ चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी ने अपना नियमित कार्य जारी रखा और इस दौरान वह 14 फरवरी को पुलवामा हमले के गुनाहगारों को सजा देने के बारे में भी योजना तैयार करते रहे. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मियों की मौत हो गई थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले का आदेश देकर देश को समझाया कि आतंक को ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करने का मतलब क्या होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*