जम्मू-कश्मीर: एयरबेस को बनाया निशाना, आतंकियों के पास मिला हाथ से बना एयरबेस का नक्शा

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने इस चुनावी मौसम में आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है। विशिष्ट खुफिया इनपुट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस को निशाना बनाया जा सकता है। इस इनपुट के बाद घाटी में लगभग सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है खासकर इन दोनों एयरबेस के आस-पास।

सूत्रों के अनुसार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य के सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अलर्ट पर रखा गया है। इनपुट है कि आतंकी जंग-ए-बद्र (पैगंबर मुहम्मद की पहली सैन्य जीत- जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान के 17वें दिन यानी इस वर्ष 23 मई को आएगी) के दिन या उससे पूर्व इन जगहों पर हमला कर अपनी मौजूदगी दर्ज करने की कोशिश कर सकते हैं। इससे पूर्व भी आतंकियों ने इस मौके पर घाटी में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले या गोलाबारी करने की कोशिश की है।

14 फरवरी को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपोरा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से कई जगहों पर ऐसे हमलों को रोकने के लिए चेक प्वाइंट स्थापित किए जा चुके हैं। पुलवामा हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों द्वारा कई सफल ऑपरेशन घाटी में अंजाम दिए गए विशेष तौर पर दक्षिणी कश्मीर में। इसमें जैश के कई टॉप कमांडरों को मौत के घाट उतारा गया। इस बीच वीरवार को ही सुरक्षा बलों ने जैश के टॉप कमांडर खालिद भाई सहित तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की।

2001 में भी अवंतीपोरा एयरबेस पर हमले की हो चुकी है कोशिश
अक्तूबर 2001 में भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के आतंकियों ने अवंतीपोरा एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सतर्क जवानों ने इस दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। यह अटैक अपने आप में ऐसे संवेदनशील प्रतिष्ठान पर पहला हमला था।

श्रीनगर में आतंकियों की पाई गई मौजूदगी, अहम स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा 
श्रीनगर का दिल कहलाने वाले लाल चौक (घंटा घर) से कुछ ही दूरी पर स्थित पुराने शहर के एक मोहल्ले में आतंकियों की मौजूदगी दर्ज करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार लाल चौक से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हब्बाकदल इलाके के चिंक्राल मोहल्ले में वीरवार रात करीब पौने आठ बजे  लश्कर-ए-ताइबा के दो से तीन आतंकियों की मूवमेंट देखने को मिली।

इनमें से एक आतंकी वहीं का स्थानीय था। आतंकियों की इस मूवमेंट के बाद से पूरे शहर में पुलिस और सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि आतंकी शहर के बीचोबीच कहीं न कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करने की फिराक में हैं। इसके चलते नागरिक सचिवालय, विधानसभा, हाई कोर्ट, एजी ऑफिस समेत अन्य महत्वपूर्ण भवनों के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर नाके भी लगे दिखे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*