यूनिक समय, मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन आगरा के एक होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि व्यापारियों के साथ सीधे संवाद के लिए ही भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हंै कि व्यापारियों की समस्यायों का त्वरित निदान किया जाएगा। इंस्पेक्टर राज कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आपके सुझाव हम सीधे सरकारी विभागों तक पहुंचाकर उन पर अमल के लिए तत्पर हैं। राष्ट्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य देवेश रस्तोगी और मैं इसीलिये आपके साथ सीधे बातचीत के लिये यहाँ उपस्थित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि देश भर में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यापारियों के लिये भारत सरकार प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन देने की योजना शीघ्र ला रही है उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लगभग 250 व्यापारियों से हाथ उठवाकर मोदी सरकार की इस योजना का समर्थन भी कराया।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि एकल बिंदु जीएसटी से एक ओर सरकार को पूरा राजस्व मिलेगा वहीं व्यापारियों का उत्पीड़न रूकेगा। सरकारी संशोधन के खर्च में भी कमी आएगी। आज व्यापारी को 5 करोड़ लोन लेने के लिये वित्तीय संस्थान कागजों में उलझाए रखना चाहते हैं। व्यापारी का कल्याण कैसे होगा। एक देश, एक विद्युत दर की हमारी पुरानी मांग को सरकार पूरा करे।
फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी अजय अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को आयोग में बदला जाए। जिससे आयोग वाली कानूनी ताकत बोर्ड को मिल सके। व्यापारियों के मुकदमे सालों तक कोर्ट में लंबित न रहें। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश्वर पैन्यूलु व संचालन ब्रजेश पण्डित ने किया।
इस सम्मेलन में मथुरा से प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,जिला महामंत्री सुभाष सैनी,जिला मंत्री अरविंद चौधरी,महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल, महानगर महामंत्री सौरभ अग्रवाल,चंद्रमोहन बंसल,मनीष बिसावर वाले,प्रदीप बेन्देल, कन्हैयादास, राकेश तोमर, नितिन, रमाकांत शर्मा,पवन रावत, रमेश नाथानी आदि व्यापारियों ने भाग लिया।
Leave a Reply