वीरू देवगन के निधन के बाद यहा दिखी अजय देवगन की बेटी

मुंबई। सोमवार (27 मई) की सुबह बॉलीवुड के वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था। उसी दिन शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौक़े पर अजय देवगन और काजोल काफ़ी दु:खी नज़र आये थे। काजोल की तो कुछ ऐसी तस्वीरें आयी थीं, जिनमें उनकी रुलाई नहीं रुक रही। ऐश्वर्या राय बच्चन उनका हाथ थामकर ढांढस बंधा रही हैं। वीरू देवगन की अंत्येष्टि के एक दिन बाद अब उनकी पोती यानि अजय और काजोल की बेटी नीसा देवगन की तस्वीरें भी सामने आयी हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें मुंबई के बांद्रा इलाक़े की बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार, तस्वीरें तब ली गयी थीं, जब नीसा एक सैलून से बाहर आ रही थीं। तस्वीरों में नीसा अपनी कुछ दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया में इन तस्वीरों के आते ही इन पर तरह-तरह के कमेंट किये जा रहे हैं।

नीसा को लैलून विज़िट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। नीसा अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं, जिसको लेकर अजय चिंता भी जता चुके हैं। टोटल धमाल के प्रमोशंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय ने कहा था कि सोशल मीडिया में उनके बच्चों को जज नहीं किया जाना चाहिए।

अजय ने कहा था- ”मुझे जज कीजिए, लेकिन मेरे बच्चों को जज मत कीजिए। काजोल और मैं एक्टर्स हैं, हमें जज कीजिए… यह हमारी वजह से ही है कि हमारे बच्चों पर अक्सर स्पॉटलाइट रहती है।”अजय ने आगे कहा था- ”किसी के भी बारे में जजमेंटल होना अच्छी बात नहीं है।”

अजय ने आगे कहा था- अगर मैं किसी पर अपना जजमेंट देना शुरू देता हूं, तो उस व्यक्ति को बुरा लगेगा। वैसे ही मेरे बच्चों को भी ख़राब लगता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझ पर इन बातों का ज़्यादा असर नहीं पड़ता। लेकिन कभी-कभी मेरे बच्चों को ख़राब लगता है, जब उन्हें ट्रोल किया जाता है।”

अजय ने बताया था कि पहले वो अपसेट हो जाती थी, मगर अब इसकी परवाह नहीं करती। उसे पता है कि कैसे हैंडल करना है। उसने यह बात स्वीकार कर ली है कि कुछ लोग ऐसे होंगे, जो कुछ भी हो जाए, मगर इस तरह की बातें करते रहेंगे। इसलिए बेहतर है कि ट्रोलर्स से लड़ना छोड़ दिया जाए। नीसा 16 साल की हैं और विदेश में पढ़ाई कर रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*