मथुरा। अत्याधुनिक आकर्ष हॉलमार्किंग सेंटर नई सुविधाओं के साथ सर्राफा बाजार में उतरा है, जो सोने चांदी के ग्राहकों में विश्वास जागृत करेगा। इस सेंटर का शुभारंभ चौक बाजार में पूर्व ऊर्जामंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा व एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया।
शर्मा ने कहा कि यहां अत्याधुनिक मशीनों से सोने-चांदी की शुद्धता की जांच कोई ग्राहक व दुकानदार करा सकता है, जिससे उनकी ठगी बचेगी। आसानी से अपने आभूषणों पर जांच के बाद भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस का हॉलमार्क लगवा सकेंगे। उन्होंने मशीनों को चलवाकर जांच का तरीका भी देखा।
सेंटर की निदेशक आंचल अग्रवाल ने बताया कि उनके संस्थान पर अत्याधुनिक मशीनों से सोने, चांदी की जांच होगी। इस जांच को कोई भी ग्राहक या दुकानदार कभी भी आकर करा सकता है। इस दौरान आभूषण कोई तोड़-फोड़ भी नहीं होगी। न ही कोई बट्टा लगेगा। इसके लिए बीआईएस द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।
इसके अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे ग्राहकों में विश्वास जागृत होगा। डॉ. भारत भूषण चौहान की देखरेख में इस संस्थान की स्थापना हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया, सतीश अग्रवाल ब्रजवासी मिठाई वाले, त्रिलोकी नाथ चौधरी, सतीश डाबर, डॉ. भारत भूषण, सुरेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, पीडीएम के मालिक मोहित चौधरी, नितिन चौधरी, दिलीप अग्रवाल, योगेश अग्रवाल तथा तेजस्व अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply