
यूनिक समय, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में आकाश आनंद की वापसी के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 16 अप्रैल, बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मंडल और जिला स्तर के 300 से अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति संभावित है। इसमें मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी और सभी जिलाध्यक्षों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
बैठक में आकाश आनंद की पार्टी में पुनः एंट्री के कारणों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें दोबारा कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बसपा के अंदरूनी हलचलों और संगठनात्मक बदलावों को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
Leave a Reply