15 अक्टूबर को मथुरा में होगा अक्षत महोत्सव; आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ब्रजवासियों को करेंगे पदयात्रा के लिए आमंत्रित

मथुरा में होगा अक्षत महोत्सव

यूनिक समय, मथुरा। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के तत्वावधान में मथुरा जिले का अब तक का सबसे बड़ा सामाजिक कार्यक्रम ‘अक्षत महोत्सव’ 15 अक्टूबर बुधवार को सायं 3 से 6 बजे तक श्रीजी बाबा विद्यालय, गोवर्धन रोड, मथुरा में आयोजित होने जा रहा है। इस संदर्भ में वृंदावन स्थित प्राचीन श्री राधाकांत मंदिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

पदयात्रा से पूर्व आमंत्रण का उद्देश्य

यह महोत्सव 7 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली ‘बागेश्वर धाम श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा’ से पूर्व ब्रजवासियों को आमंत्रित करने के लिए किया जा रहा है। इस पदयात्रा में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी लाखों भक्तों और सनातनियों के साथ सनातनी एकजुटता और विभिन्न उद्देश्यों को लेकर दिल्ली से वृंदावन तक पैदल यात्रा करेंगे।

अक्षत महोत्सव ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगा, जिसमें ब्रज के सभी प्राचीन मंदिरों के पूज्य सेवकों, मथुरा जनपद के सभी 543 ग्राम प्रधानों, सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं एवं सनातनी जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों को पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री शास्त्री जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीले अक्षत सुपारी एवं यात्रा हेतु निमंत्रण पत्र भेंट किए जाएँगे। ये सेवक, ग्राम प्रधान एवं सामाजिक सदस्य सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र में घर-घर जाकर यात्रा हेतु आमंत्रण देंगे।

कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा

मुख्य व्यवस्थापक सुमंत कृष्ण शास्त्री और ब्रज सेवा फाउंडेशन के राहुल बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 7 से 8 हज़ार लोगों की सहभागिता होगी। व्यवस्था और स्थान की उपलब्धता को देखते हुए कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा होगा। पास MMI सॉफ्टवेयर कंपनी के गोवर्धन चौराहा, मथुरा स्थित कार्यालय अथवा 94562 11111 नंबर पर संपर्क करके निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है, और बिना पास के प्रवेश संभव नहीं होगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: कांग्रेस पार्षद से हाथापाई के विरोध में कांग्रेस का होली गेट पर प्रदर्शन, भाजपा पार्षदों पर ‘तानाशाही’ का आरोप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*