अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि वे शाम 6.30 बजे के बाद खाना नहीं खाएं. वे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण इंसान हैं. उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एजेंडा आज तक 2019 में शामिल हुए. अक्षय कुमार ने यहां अपने बारे में कई बातें कीं. इसके अलावा अक्षय कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के लिए भी एक सलाह दी है. इसे सलाह और टिप्स दोनों कह सकते हैं.
दरअसल अक्षय कुमार से मॉडरेटर श्वेता सिंह ने पूछा कि अगला सेशन देश के गृह मंत्री अमित शाह का है. आप उनसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप पूछ सकते हैं. इस बीच ऑडियंस ने तो अक्षय कुमार से ही अमित शाह का इंटरव्यू लेने के लिए कह दिया.
अक्षय कुमार ने बहुत सोचने के बाद कोई सवाल तो नहीं बताया, लेकिन एक सलाह जरूर दी. अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि वह शाम 6:30 बजे के बाद खाना नहीं खाएं. क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाने के बारे में बोला गया है. इसमें कोई बुराई नहीं है और ये फिट रहने के लिए अच्छा भी होता है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने कहा कि वह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण इंसान हैं तो उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
नागरिकता के सवाल पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने बताया, एक समय में मेरी 14 फिल्में नहीं चली थीं तो मैंने कनाडा जाकर काम करने का फैसला किया. मेरा दोस्त वहां रहता था. मैंने उसे फोन मिला दिया. वहां जाकर मैंने कनाडा का पासपोर्ट ले लिया. फिर मेरी 15वीं फिल्म चल गई, फिर इसके बाद मैं वहां नहीं गया. इतने समय तक मैं इंडस्ट्री में काम करता रहा तो इस तरफ मेरा ध्यान ही नहीं गया. अब इस पर सवाल उठ रहा है.
अक्षय कुमार ने कहा, मैं भारतीय हूं. इसमें कोई दो राय नहीं है. हर बार मेरी नागरिकता को लेकर सवाल उठता है. मुझे ये पता ही नहीं था कि इस पर इतना भी बवाल हो सकता है.
Leave a Reply