
यूनिक समय, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अपने दूसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने सोमवार को एक बार फिर दमदार कलेक्शन किया। ‘केसरी 2’ ने शुक्रवार को रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से भी बेहतर कलेक्शन करके कमाल कर दिया है। हालांकि अक्षय की फिल्म का दमदार कलेक्शन मेकर्स के एक खास ऑफर की वजह से हुआ है।
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मेकर्स सोमवार को एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री देने का खास ऑफर लेकर आए थे। इस ऑफर ने फिल्म को बड़ी गिरावट से बचा लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। पिछले शुक्रवार के 4.05 करोड़ के कलेक्शन के मुकाबले ‘केसरी 2’ की कमाई में गिरावट काफी कम है।
आज मंगलवार को भी अक्षय की फिल्म को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आइनॉक्स के ‘ब्लॉकबस्टर मंगलवार’ ऑफर का फायदा मिलेगा। ऑफर के चलते इस सिनेमा चेन के सिनेमाघरों में फिल्म के टिकटों की कीमत 99 रुपये से 149 रुपये तक होगी। सोमवार के ऑफर की तरह यह ऑफर सिर्फ ‘केसरी 2’ के लिए ही नहीं बल्कि सभी फिल्मों के लिए होगा।
अक्षय की फिल्म ने अब तक 11 दिनों में करीब 69 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है और अब देखना यह है कि गुरुवार को आने वाली ‘रेड 2’ से पहले यह कितनी कमाई करती है।
Leave a Reply