
यूनिक समय, नई दिल्ली। श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इन जेलों में कई बड़े आतंकी और ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं।
सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों पर आतंकी हमले हो सकते है। इन जेलों में कई बड़े (हाई प्रोफाइल) आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं। ये आतंकियों को रसद मदद से लेकर पनाह तक सब कुछ मुहैया कराते थे।
खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इनपुट मिलने के बाद डीजी सीआईएसएफ ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। और समीक्षा के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों का कहना है कि विश्वसनीय जानकारी है कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संदेह है कि बैसरन में हमले के दौरान कुछ दूरी पर अन्य आतंकी मौजूद थे और संभवत: उन्होंने कवर फायर देकर आतंकियों को बचाने की कोशिश कर सकते थे।
Leave a Reply