रविवार को खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, गांधी जयंती के होंगे आयोजन

Gandhi Jayanti 2023

यूनिक समय, लखनऊ। रविवार एक अक्तूबर को प्रदेश के सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दो अक्तूबर को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छांजलि का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी नागरिकों से रविवार एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में रविवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी और इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह दो अक्तूबर को भी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जारी किए गए आदेश में स्वच्छ सारथी क्लब बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*