मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अब और मजेदार होने वाला है। कंपनी अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव कर रही है। अब व्हाट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस फीचर्स को भी जल्द जारी किया जा सकता है।
यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर्स काफी यूजफुल है। इस फीचर्स को कई बीटा यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है। स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर्स व्हाट्सएप व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट्स लेने से रोकता है। वहीं स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से भी मैसेज को सेव नहीं किया जा सकेगा। इस फीचर्स के बाद अब यूजर्स की चैट को और अधिक सुरक्षित किया जा सकता है। फीचर्स को जल्द जारी किया जायेगा।
व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को जल्द को नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें नए टूल टैब शामिल हैं। बिजनेस यूजर्स को नए टूल टैब में बिना एप सेटिंग में जाए ही एक टैप में बिजनेस टूल्स इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इन टूल में बिजनेस प्रोफाइल मैनेजमेंट, कैटेलॉग सेटिंग्स और फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेशन शामिल हैं।
इस फीचर्स के बाद यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेट्स की लिंक को भी अन्य सोशल मीडिया या चैटबॉक्स में भी शेयर कर सकेंगे। यह व्हाट्सएप स्टेट्स में छोटा लेकिन कमाल का बदलाव होने वाला है। इस फीचर में व्हाट्सएप स्टेट्स के URL को कॉपी करने की सुविधा मिलेगी, फिर इस URL लिंक को आसानी से अन्य सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकेगा।
इसी साल मई में व्हाट्सएप में ग्रुप मेंबर की संख्या में बदलाव करते हुए इसे 256 मेंबर से 512 मेंबर किया था। अब व्हाट्सएप ने इस संख्या को भी दोगुना करने की तैयारी कर ली है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने इस फीचर्स को बीटा टेस्टिंग के लिए कई यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया है। जल्द ही इस फीचर्स को अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा सकता है। इस फीचर्स के रोल आउट होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकतम 1,024 मेंबरो को जोड़ा जा सकेगा।
Leave a Reply