![राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति ट्रंप](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-17-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए देश में नए सिक्कों के निर्माण पर रोक लगा दी है। उन्होंने वित्त मंत्रालय को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप का तर्क है कि सिक्कों को छापने में बहुत अधिक खर्च होता है, जो कि देश के बजट के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने एक सेंट के सिक्के के उत्पादन की लागत का हवाला देते हुए कहा कि यह दो सेंट से भी अधिक है, जो कि पूरी तरह से बेकार है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मैंने अमेरिकी वित्त मंत्री को नए सिक्के बनाना बंद करने का निर्देश दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “आइए अपने राष्ट्र के बजट की बर्बादी को खत्म करें, भले ही यह एक पेनी ही क्यों न हो।”
ट्रंप के इस फैसले को अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। उनका मानना है कि सिक्कों की छपाई से होने वाली आय से दोगुना खर्च होता है, जो कि देश के लिए नुकसानदायक है। हालांकि, ट्रंप के इस फैसले की आलोचना भी हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि इससे आम लोगों को परेशानी होगी, खासकर उन लोगों को जो नकदी का इस्तेमाल करते हैं। अब यह देखना होगा कि ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव डालता है।
Leave a Reply