भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने फिर से दिया विवादित बयान

भारत-पाकिस्तान

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, की ओर से एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। सेना ने सार्वजनिक रूप से यह कहा है कि “जिहाद ही हमारी नीति है और हमारे जनरल भी जिहादी हैं।” इस बयान ने क्षेत्रीय तनाव को एक बार फिर हवा दे दी है।

पाकिस्तानी सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आधिकारिक आदर्श वाक्य है: “ईमान, तक़वा और जिहाद फ़ि-सबीलिल्लाह,” जिसका अर्थ है ईश्वर में आस्था, धार्मिक निष्ठा और ईश्वर के नाम पर संघर्ष। हालांकि, जनरल ज़िया-उल-हक के शासनकाल में इस नारे को कुछ समय के लिए “इत्तेहाद, यकीन, तंज़ीम” (एकता, विश्वास, अनुशासन) में बदला गया था।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में संघर्ष विराम लागू किया गया था, जिससे कुछ दिनों से सीमा पर शांति बनी हुई है। बीती रात भी किसी प्रकार की कोई गोलीबारी दर्ज नहीं की गई। दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत आज शाम को होने की उम्मीद है, जो पहले दोपहर में निर्धारित थी लेकिन किसी कारणवश टाल दी गई।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें कई ठिकानों को नष्ट किया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सख्त जवाब देते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया और उसके 11 एयरबेस को तबाह कर दिया।

हालात अब कुछ हद तक शांत हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना के इस तरह के बयान तनाव को फिर से भड़का सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*