अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है. गृहमंत्री के अनुसार, इस एक पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी सभी का काम होना चाहिए.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है. गृहमंत्री के अनुसार, इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए. अमित शाह ने देश में सभी कार्यों के लिए एक कार्ड की वकालत के साथ ही कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल ऐप के जरिये की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है. इसकी संभावनाएं हैं.’
गृहमंत्री ने कहा, ‘एक ऐसा सिस्टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए.’ उन्होंने कहा, हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो सभी की जरूरतें जैसे, आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे.’
Union Home Minister, Amit Shah: Population census is not a boring exercise. It is an exercise that helps to provide people the benefits of the government schemes. National Population Register (NPR) will help government solve many issues in the country. pic.twitter.com/9pcucorhaR
— ANI (@ANI) September 23, 2019
Leave a Reply