नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। सारे सोशल मीडिया साइट्स पर अपने फोटों अपने विचार शेयर करते रहते हैं। बिग बी फिलहाल अपने एक मजाकिया लहजे को लेकर चर्चे में हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक बन्दा इलेक्शन में किस्मत आजमा रहा था, उसे सिर्फ तीन वोट मिले,उसने सरकार से Z+ सुरक्षा की मांग की. जिले के DM ने कहा ‘आप को सिर्फ 3 वोट मिले है आप को Z+ कैसे दे सकते हैं। आदमी बोला: जिस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का लिखने के अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले बिग बी और शाहरुख खान की ट्विटर चैट खूब वायरल हुई थी। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बदला’ के चलते बॉक्स ऑफिस पर छाए हैं। इसके साथ वह इन दिनों अपनी आगामी तमिल और हिंदी में बन रही फिल्म ‘उयान्र्था मनिथन’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।
T 3135 -" एक बन्दा इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था, उसे सिर्फ तीन वोट मिले,उसने सरकार से Z+ सुरक्षा की मांग की
जिले के DM ने कहा “आप को सिर्फ 3 वोट मिले है आप को Z+ कैसे दे सकते है
आदमी बोला:-जिस शहर मे इतने लोग मेरे खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।"
~ Ef AM
????????????— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2019
Leave a Reply