वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। 16 वी वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर मोटर साईकिल रैली का आयोजन लोगों को देश के प्रति जागरूक किया।
भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने हेतु 16 वी वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा रविवार को मथुरा शहर में विभिन्न स्थानों पर मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगो में अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान एवं जागरूकता फैलाने और उनको इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस सन्दर्भ में 16 वी वाहिनी सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों व जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर उच्च अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जवानों को संबोधित करते हुए अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की महत्ता के बारे में बताया तथा सम्मान करने के लिये प्रोत्साहित किया।
Leave a Reply