आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, फ्यूल पंप पर भोजन का मजा!

महिंद्रा ट्वीटर पर बहुत फेमस हैं क्योंकि वे अक्सर शानदार वन लाइनर और अमेजिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार उनके शेयर वीडियो वायरल हो जाते हैं। यूजर्स उनके टाइमलाइन पर जाकर शेयर किए गए वीडियो देखना पसंद करते हैं। मशहूर उद्योगपति ने कल ही एक वीडियो शेयर किया है, जो कि एक फ्यूल पंप का है। उन्होंने फ्यूल पंप पर मोबाइल टेलब पर भोजन का आनंद लेते 4 लोगों का वीडियो शेयर किया है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है, जो खास बनाता है। इसके लिए जरा ध्यान से देखिए यह कोई सामान्य जगह नहीं बल्कि एक पेट्रोल पंप है। वहां एक मोबाइल टेबल यानि चलने वाले टेबल से चार लोग फ्यूल पंप पर पहुंचते हैं। अटेंडेंट आता है और टेबल को रिफ्यूल करता है। कुछ देर बाद सभी लोग भोजन का आनंद लेते हुए अपनी सवारी शुरू कर देते हैं। आनंद महिंद्रा ने जब यह वीडियो क्लिप देखी तो उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि यह ई-मोबिलिटी है, जिसमें ई का मतलब है ईट यानि खाना।

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि मैं यह अपने बच्चों को दिखाउंगा ताकि वे इसे सोफा राइड में तब्दील कर सकें। वहीं दूसरे यूजर ने तो लंदन के मोबाइल टेबल को शेयर किया और बताया कि मैंने इससे बेहतर जगह लंदन में देखी, जहां अपने भोजन के लिए लोग साइकिल से पहुंचते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये ठीक है। साइकिल का पैडल मारने से कैलोरी भी लास होगी और भोजन भी करते रहेंगे। मतलब डबल फायदा। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि भारत में इस तरह की जगह देखना मुश्किल है। एक यूजर ने तो यहां तक बता दिया कि टेबल पर खाना खाने वाले इसका रैपर साफ सुथरी सड़क पर फेंक दिया।

प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लॉन्च इवेंट का एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने कारों को अपने उद्योग का सुपरस्टार बताया। लिखा कि सुपरस्टार जब रैंप वॉक करते हैं तो थोड़ी चमक और आवाज होती है। हमारे मामले में यह फ्लोटिंग रैंप!… और हमारे उद्योग में कारें सुपरस्टार हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*