अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन वीर जवानों की जान गई है। इनमें दो अधिकारी थे। एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है।
Anantnag Encounter ⚡
This is how #IndianArmy is targeting the hiding Terr0rist in Natural Cave in the dense Jungle of #Kokernag in area of #Anantnag
Terr0rist were 1st located by Small Drone & then Attack was launched on them with help of Coordinates shared by Drone ???????? pic.twitter.com/w6EJbboODq
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) September 15, 2023
आतंकी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित गुफा में छिपे हुए हैं। घना जंगल होने के चलते आतंकियों पर नजर रखने में परेशानी हो रही है। इसके लिए सुरक्षा बलों के जवान इजरायल से लिए गए हेरॉन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रोन की मदद से आतंकियों पर बम गिराए गए। इसके साथ ही रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट भी फायर किए गए।
ड्रोन कैमरे से लिए गए वीडियो में एक आतंकी बचने के लिए इधर-उधर भागता दिखा है। बुधवार सुबह मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक, जम्मू-कश्मीर के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक की मौत होने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। आज सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को निशाना बनाने के लिए बड़े बम का इस्तेमाल किए जाने की योजना है।
Leave a Reply