
संवाददाता
बरसाना (मथुरा)। क्षेत्रीय सहकारी समिति के कार्यालय में खाद के लिये अन्नदाता परेशान है। भरी उमस और गर्मी के बीच पूरा दिन लाइन में लगने के बाद भी किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। गुस्साए किसानों का आरोप है कि सहकारिता संघ के अधिकारी यूरिया को ब्लैक करने में लगे हुए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बरसाना समेत दर्जनों गांव के किसान कई दिनों से खाद के लिये क्षेत्रीय सहकारी समिति कार्यालय के बाहर खाद पाने के लिये दिन-रात एक किये हुए हैं बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।
हाथिया निवासी वीरपाल ने बताया कि यह लोग दुकान वालों को खाद की ब्लैक कर रहे हैं। दुकानदार सोलह सौ रुपये में यूरिया खाद बेच रहे हैं। रामगोपाल ने बताया कि किसी-किसी को दस बोरे दे रहे हैं तो किसी को एक भी नहीं दिया जा रहा है। सचिव ओमपाल ने बताया कि खाद की किल्लत की मुख्य वजह है कि किसान सरसों की फसल को छोड़कर अभी से गेंहू की फसल के लिये खाद का स्टॉक करने में लगा है। पूरे जिले में पांच गाड़ियां है जो खाद गोदाम तक पहुंचाती हैं। हर पांच दिन में एक गाड़ी आती है। जल्द ही खाद की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
Leave a Reply