बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ दर्ज और एक और केस!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से मुश्किलों में फंस जाती हैं। कुछ महीनों पहले कंगना रनोट के उस बयान पर विवाद हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1947 में आजादी भीख में मिली थी। देश को असली आजादी तो 2014 में मिली। कंगना के इसी विवादित बयान पर अब उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है।

बता दें कि कंगना रनोट के खिलाफ 28 दिसंबर को मुंबई कांग्रेस के महासचिव भरत सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। भरत सिंह ने ये शिकायत विले पार्ले पुलिस थाने में वकील आशीष राय और अंकित उपाध्याय के जरिए दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा-कंगना रनोट के इस बयान ने भारतीय नागरिकों, पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के नायकों की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि कंगना के आजादी वाले बयान के बाद उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लेने की भी मांग उठी थी। लोगों ने कंगना का पुतला भी फूंका था।

कंगना रनोट के देश को भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर गीतकार जावेद अख्तर ने उन पर निशाना साधते हुए तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था। उन्होंने लिखा था- यह पूरी तरह से समझ में आता है। क्योंकि जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, ऐसे लोग देश की आजादी को सिर्फ एक ‘भीख’ बता रहे हैं। बता दें कि कंगना ने 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने।

कंगना इन दिनों फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे। कंगना ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न (न्यूऑल कैमरा) मिला है, जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने इस कीमती रत्न के लिए जानेमाने डायरेक्टर बिमल रॉय और उनकी फैमिली को शुक्रिया कहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*