
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। यूपी शासन ने प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चलाकर कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। शासन ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त रविंद्र मांदड को रामपुर का जिलाधिकारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी है तो अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा को मथुरा-वृंदावन नगर निगम का नया आयुक्त बनाकर भेजा है। नई दिल्ली निवासी श्री झा बीटेक हैं। आईएएस परीक्षा पास करने के बाद श्री झा मंसूरी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मथुरा में प्रशिक्षु के रूप में 4 मई 16 से 29 सितंबर 17 तक तैनात रहे थे।
फिर उनका उनका तबादला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी के पद पर हुआ।
झांसी से तबादला होने के बाद 15 फरवरी 19 से अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर हंैं। जानकार बता रहे हैं कि एक या दो दिन में नया पदभार संभाल सकते हैं। नए आयुक्त ने अलीगढ़ से ट्वीट कर लिखा है ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद से मेरा स्थानांतरण मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त पद पर हुआ है। आखिर में लिखा है अब देवनगरी मथुरा की ओर।
Leave a Reply