विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा/ आगरा। आगरा स्थित लाल किला में लगी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का विवादित मुद्दा फिर से उठ गया है। इस बार आगरा के लाल किला में रखी मूर्ति को वापस मथुरा लाने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से सीनियर डिवीजन की अदालत में अर्जी दाखिल की गई है।
इस अर्जी की सुनवाई के लिए अदालत ने 19 अप्रैल की तारीख तय की है. अर्जी में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत से आगरा स्थित लाल किले की सीढ़ियों पर लगी भगवान कृष्ण की मूर्ति को मथुरा वापस लाये जाने की गुहार लगाई है। श्री सिंह ने बताया कि औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर हमले के दौरान वहां से भगवान की मूर्ति को उखाड़ लिया था। औरंगजेब भगवान उस मूर्ति को आगरा ले गया और लाल किला स्थित छोटी मस्जिद की सीढ़ियों पर मूर्ति को लगवा दिया था। अब सभी की नजरें अदालत की ओर लग गई है। 19 अप्रेल को क्या फैसला आता है।
Leave a Reply