![arbaaz-khan-married-to-makeup-artist-sshura-khan-know-the-disadvantages-of-marrying-at-old-age-106276522](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/12/arbaaz-khan-married-to-makeup-artist-sshura-khan-know-the-disadvantages-of-marrying-at-old-age-106276522-1-678x381.webp)
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से अलग होने के छह साल बाद दोबारा अपना घर बसाया है। अरबाज खान ने बीते रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है। दोनों की ही यह दूसरी शादी है। बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान में 15 साल का अंतर है। अरबाज खान की उम्र 56 साल और गर्लफ्रेंड से पत्नी बनी शूरा खान की उम्र 41 है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। किसी भी व्यक्ति को प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन जब इस प्यार को शादी जैसे रिश्ते में बांधने की बात आती है, तो बात ज्यादा गंभीर हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा उम्र में शादी करके किसी के साथ नया जीवन शुरू करना आसान नहीं होता है।
Leave a Reply