—आम आदमी पार्टी सरकार का कदम को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया गैर कानूनी
नई दिल्ली। भाजपा ने आप की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने स्कूल कमेटियों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए स्कूली छात्रों के माता-पिता को कसम दिलाने का आदेश दिया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने स्कूल कमेटियों को बच्चों के पैरेंट्स से आगामी चुनाव में ‘आप’ को वोट देने के लिए कसम खिलाने का आदेश देते हुए कहा कि आप लोगों ने उनको लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया अब विधानसभा चुनाव में वोट देंगे इसके लिए कसम खिलाना गलत है। यह कार्य कानून विरोधी हैं। किसी भी बच्चे के पैरेट्स पर दबाव बनाकर वोट हॉसिल नहीं किये जा सकते हैं। यह कानून का उल्लंघन है इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल से समय मांगा है। जो पर्चे आम आदमी पार्टी ने बच्चों को दिये हैं इसकी शिकायत वे करेंगे और एलजी से कार्यवाही कराने की मांग करेंगे।
बतादें कि कथित तौर पर दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश वाले 4 पर्चे भी ट्वीट किए हैं। जिसमें बच्चों के माता पिता से 21 से 24 तक स्कूल आने को कहा है इसके लिए पेरेंट्स से कसमें खिलाई जा रहीं हैं।
Leave a Reply