कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख का संदेश, कहा- ऑपरेशन सिंदूर हमारी प्रतिबद्धता और जवाब

कारगिल विजय दिवस

यूनिक समय, नई दिल्ली। देश भर में आज 26वां कारगिल विजय दिवस पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लद्दाख के द्रास सेक्टर में आयोजित मुख्य समारोह में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया।

जनरल द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता की रक्षा के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की सीमाओं में किसी भी दुश्मन को घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और भारतीय सेना हर चुनौती का सटीक और प्रभावी उत्तर देगी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीक रूप से निशाना बनाकर तबाह कर दिया, और इस कार्रवाई में किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। यह ऑपरेशन केंद्र सरकार द्वारा सेना को दिए गए फ्री हैंड के तहत अंजाम दिया गया।

सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि सेना का आधुनिकीकरण तेज़ी से हो रहा है। नई स्पेशल फोर्स यूनिट और शक्तिमान रेजिमेंट का गठन किया गया है, जबकि आर्मी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह स्वदेशी हथियारों से लैस किया जा रहा है। लद्दाख क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार, पुल और सड़कों का निर्माण, तथा संचार सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य निरंतर जारी है।

जनरल द्विवेदी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक सैन्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का पर्व है। यह हमें हमारी सेना की वीरता और त्याग की याद दिलाता है।” उन्होंने यह भी कहा, “जो खामोश खड़े थे बर्फीली चोटियों पर, उनकी दुआ से ही महफूज है ये वतन।”

उन्होंने टाइगर हिल, तोलोलिंग और प्वाइंट 4875 जैसी चोटियों पर लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाइयों को याद करते हुए शहीदों को नमन किया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह दिन हमें याद दिलाता है उन जांबाजों की भावना और संकल्प की, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

कारगिल विजय दिवस की इस 26वीं वर्षगांठ पर देश एक बार फिर अपने वीर सैनिकों के शौर्य, बलिदान और अदम्य साहस को श्रद्धा से नमन कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- PM Modi Maldives Visit: मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल हुए PM मोदी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*