अरै छोरा हुक्का ना भर रखो का, ना बाबा हुक्का से कोरोना फैल रहा

यूनिक समय, कोसीकलां। अरै छोरा हुक्का ना भर रखो का, ना बाबा हुक्का से कोरोना फैल रहा है। इसलिए अब बतारी में आने वालों के लिए बीड़ी-सिगरेट का इंतजाम कर दिया है। हुक्का उठाकर घर के अंदर रख दिया है। कोरोना महामारी के दौरान हुक्का पीना पूरी तरह से बंद कर दिया है। अरै कहीं हुक्का तै कोरोना ना फैले, तुम नए बालक भी बेकार की बात करौ हो। बाबा, ये बेकार की बात नही है, हुक्का से कोरोना गांवों में बहुत फैल रहा है।

यह संवाद गांव बरचावली में एक बतारी के दौरान एक बुजुर्ग द्वारा हुक्का पीने की इच्छा जताने पर सुनाई दिए। हुक्का से कोरोना संक्रमण फैलने की चर्चाओं ने अब ग्रामीणों में डर बैठा दिया है। जहां कुछ दिन पहले तक चौपालों, सामाजिक कार्यक्रमों व किसी की मौत के बाद जताए जा रहे शोक स्थल पर हुक्का गुड़गुड़ाने की आवाज सुनाई देती थी, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा हुक्का पीने से कोरोना फैलने की दी गई चेतावनी से गांवों से हुक्का गायब होने लगे हैं।
लोगों ने अपनी बैठकों व चौपालों से हुक्का उठाकर घरों के अंदर रख दिए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*