निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत खेमे को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के तीरधनुष चिह्न पर प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा किए गए दावे पर शनिवार तक जवाब देने को कहा है। ठाकरे खेमे को आयोग का निर्देश शुक्रवार को आया, जब शिंदे खेमा ने एक ज्ञापन सौंपकर अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के नजदीक होने के मद्देनजर तीरधनुष चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की। आयोग ने ठाकरे को लिखे एक पत्र में उनसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ 8 अक्तूबर को अपराह्न 2 बजे तक जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह आयोग को इस मुद्दे पर सुनवाई करने से रोकने इस इनकार कर दिया था। उद्धव गुट का कहना था कि आयोग में दल के चुनाव चिन्ह किसका होगा, इस पर फैसला करने से रोक दिया जाए।
Leave a Reply