द्वारिकाधीश मंदिर में कल से मंगला आरती के दर्शन

संवाददाता
मथुरा। विश्व प्रसिद्ध राजधिराज ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में भक्तों के लिए15 जुलाई  से मंगला आरती के दर्शन खुलने का एलान हो गया है। मंदिर में प्रतिदिन प्रात: काल 6:30 पर मंगला के दर्शन खुलेंगे। 7:00 बजे मंगला के दर्शन बंद होंगे। प्रात 8:20 पर शृंगार और ग्वाल के दर्शन खुलेंगे। फिर 8.45 पर बंद होंगे। इसी प्रकार राजभोग के दर्शन प्रात: काल 10:15 पर खुलेंगे और 11:00 बजे बंद होंगे। सायंकाल 4:40 पर भोग संध्या आरती के दर्शन खुलेंगे और सायंकाल 5:00 बजे बंद होंगे। शयन के दर्शन सायं काल 6:00 से 7:00 तक होंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार दर्शनों में भक्तों को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार भक्त एक जगह इकठ्ठा नहीं होंगे और अपने आराध्य के दर्शन करके एक गेट से प्रवेश लेंगे। दूसरे गेट से बाहर निकल जाएंगे। पूर्व की भांति अग्रिम आदेश तक परिक्रमा भक्तों के लिए बंद रहेगी किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण नहीं कर सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*