आर्यन खान ड्रग्स केस: दोपहर बाद ‘बम’ फोड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस !

मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस में आज बड़ा धमाका होने जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग माफिया होने का आरोप लगाया था। इसका जवाब फडणवीस दोपहर को देंगे। फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे। इस बीच नवाब मलिक ने भी कहा है फडणवीस की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद वे भी बड़ा खुलासा करेंगे।

आर्य खान ड्रग्स केस में लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को घेरते आ रहे NCP लीडर नवाब मलिक ने दिवाली से कुछ दिन पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स पैडलर के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाया था। इसके बाद फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली बाद बम फोड़ेंगे। यानी इन आरोपों का जवाब देंगे। नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से हैं। इसके सबूत वे मीडिया को देंगे। मलिक ने केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर के समीर वानखेड़े के परिवार से मिलने पर भी सवाल उठाए थे?

नवाब मलिक ने कहा था कि काशिफ खान जैसे ड्रग पैडलर को छोड़ दिया गया। ड्रग पेडलर को बचाने के लिए ही फडणवीस समीर वानखेड़े को लाए थे। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में ही ड्रग्स का पूरा खेल चल रहा है। मलिक ने इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मां उठाते हुए कहा कि प्रतीक गाबा और नीरज मुंडे से देवेन्द्र फडवीस के रिश्ते हैं।

इधर, नवाब मलिक के आरोपों से नाराज समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। इसके साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। ध्यानदेव वानखेड़े ने 8 नवंबर को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक के खिलाफ मुंबई में ओशिवारा डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के पास अपनी शिकायत की है। ध्यानदेव का कहना है कि मलिक ने उनके परिवार की जाति को लेकर झूठा और अपमानजनक बयान दिया है। समीर के पिता ने कहा कि समीर वानखेड़े के पिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा, ‘आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम 1989 की धारा 3 और भारतीय दंड की धारा 503, 508, 499, संहिता 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66ई के तहत के प्राथमिकी दर्ज कर की जाए।

समीर के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करके नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि(defamation) का केस भी दर्ज कराया है। ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा कि नवाब मलिक वानखेड़े के परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं। उनके धर्म और जाति पर सवाल उठा रहे हैं। वे उनकी बेटी यास्मीन का करियर बर्बाद कर रहे हैं। यास्मीन क्रिमिनल लॉयर है। वो नारकोटिक्स केस में वकालात नहीं करती।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*