गठबंधन पर निशाना: शिवसेना ने वशीम बरेलवी के शेर से BJP पर किया कटाक्ष, लिखा- अगर जिंदा हो…

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के साथ जारी रस्साकशी के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने अब एक शेर के जरिये गठबंधन साझेदार पर निशाना साधा है. राउत ने इस बार मशहूर शायर वशीम बरेलवी के शेर के जरिये बीजेपी पर कटाक्ष किया.
शिवसेना सांसद राउत ने ट्वीट किया, ‘उसूलों पर जहां आंच आये, टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हो, तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है …. जय महाराष्ट्र…’

उसूलों पर जहाँ आँच आये,
टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हो,
तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ….
जय महाराष्ट्र…

संजय राउत ने इसके साथ ही बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में यह कोशिश की गई है. मेरे पास इसकी जानकारी आई है और जल्द ही इसका खुलासा होगा. राउत ने इसके साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल नहीं चलने वाला. शिवसेना ने न कभी घुटने टेके है और न टेकेगी… शिवसेना अपना सीएम खुद बनाएगी, अपनी ताकत पर सीएम बनाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*