एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. इसी के साथ बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो गया है जबकि दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन होगी, इसका फैसला पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के बाद तय होगा.
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को करारी शिकस्त दी।मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबो में होगा । भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल
Leave a Reply