
मथुरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन मथुरा द्वारा 21 जुलाई 2025 को के.आर. डिग्री कॉलेज के खेल मैदान पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। चयनित खिलाड़ी 29-30 जुलाई को लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ‘
एसोसिएशन के सचिव जय सिंह ने बताया कि ट्रायल पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न रेस व फील्ड इवेंट्स के लिए आयोजित किए गए। 100 मीटर में अमन कुंतल, यश चौधरी, गौरव, 200 मीटर में यश चौधरी, पवन चौधरी, दिनेश सिंह और 400 मीटर में विनीत, हर्ष, अजय कुमार का चयन हुआ। 800 मीटर में गौरव, अमित, विजय कुमार, 1500 मीटर में पंकज, हरिओम, धीरज, 5000 मीटर में आकाश, कुलदीप, धर्मेंद्र, 10000 मीटर में लव कुश, गौरव, लव कुमार, 400 मीटर बाधा दौड़ में अमित कुमार, लांग जंप में आदर्श चौधरी, गोला फेंक में तेजवीर सिंह, और 3000 मीटर स्टीपल चेज में वीर बहादुर व पवन यादव का चयन हुआ। महिला वर्ग में 100 मीटर में पायल, कृतिका, सोनू, 200 मीटर में दिव्या, शिवानी, 400 मीटर में भारती, ममता, 800 मीटर में गौरी पाठक, 1500 मीटर में भारती और 10000 मीटर में रानी का चयन हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. दलवीर सिंह, महेंद्र सिंह राजपूत, सुनील श्रीवास्तव, व विश्वेन्द्र सोलंकी सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी चयनित खिलाड़ियों को AFI UID नंबर के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बिना वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।
Leave a Reply