
संवाददाता
मथुरा। थाना मगोर्रा इलाके के ग्राम पाली डूंगरा में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर हमला किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया। हमलावरों ने मुल्जिम को छुड़ा लिया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के मुताबिक हाइवे थाने में नवल सिंह के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंकों से ऋण लिए जाने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हाइवे और मगोर्रा थाना पुलिस कल रात्रि को आरोपी को पकड़ने ग्राम पाली डंूगरा गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया किंतु ग्रामीणों ने पुलिस के साथ नोंकझोक कर पथराव कर दिया। हमले की खबर अफसरों तक पहुंची। देर रात्रि को अफसर अतिरिक्त फोर्स लेकर ग्राम पाली डंूगरा पहुंच गए। हमले में कई पुलिसकर्मी भी चुटैल हो गए। हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश भी दी। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पुलिस की दबिश का वीडियो बनाया और उसे वायरल किया।
Leave a Reply