मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट (नेशनल एलिजिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने बेटी के दोस्तों पर हत्या और दुष्कर्म के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई है।
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल स्थित फ्लैट में पार्टी के दौरान रविवार देर रात बालकनी से एक छात्रा नीचे गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में बुधवार को परिजनों ने बेटी के दोस्तों पर हत्या व दुष्कर्म के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा की मां का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पार्टी के बहाने उनकी बेटी को फ्लैट पर बुलाया। नशे में धुत होने के बाद बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर बालकनी से उसे नीचे फेंक कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपों की तफ्तीश शुरू की है। मूलरूप से सीतापुर की रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किराये पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बीते रविवार को उसका दोस्त शुभम राय उसे लेकर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट निवासी समीर सिंह के फ्लैट नंबर 903 लेकर गया था।
देर रात फ्लैट की बालकनी से छात्रा नीचे गिर गई थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। समीर व शुभम का कहना था कि फोन पर बात करने के दौरान छात्रा गिर गई। बुधवार को छात्रा ने थाने में तहरीर देकर हत्या व दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पार्टी के बहाने छात्रा को लेकर शुभम समीर के फ्लैट में ले गया।
यहां पर इन दोनों ने नशेबाजी की। नशे में धुत होने के बाद छात्रा के साथ अभद्रता व दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो उसको नीचे फेंक दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शुभम आईटी सेक्टर में है। वह एक कंपनी में इंजीनियर है। उसकी बहन भी नीट की तैयारी कर रही है। उसकी बहन और छात्रा एक ही कोचिंग में पढ़ती हैं। दोनों की दोस्ती है। अपनी बहन के जरिये ही शुभम छात्रा के संपर्क में आया था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। शुभम मूलरूप से मऊ का रहने वाला है। वहीं आरोपी समीर सिंह मूलरूप से बलिया का रहने वाला है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- शशांक सिंह, एडीसीपी साउथ
Leave a Reply