यूनिक समय ,नई दिल्ली। एडिलेड में छह दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दूसरा टेस्ट एक डे-नाइट मैच होगा और हेजलवुड अपनी लाइन लेंथ की वजह से घातक साबित हो सकते थे। हालांकि, अब उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी नुकसान होगा। यह पहली बार है जब हेजलवुड अपने करियर की शुरुआत के बाद से घर में भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच मिस करेंगे।
वहीं, सिडनी में 2015 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के बाद भी यह पहली बार होगा (एडिलेड में), जब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में किसी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में मैदान पर हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन में से किसी एक के बिना उतरेगा। एडिलेड टेस्ट से पहले दोनों भारत के खिलाफ लगातार नौ टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे थे। हेजलवुड की जगह दो अनकैप्ड पेसर्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर शॉन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
एबॉट और डोगेट दोनों शेफील्ड शील्ड में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर टीम में चुने गए हैं। पिछले कुछ समय से टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा रहे एबॉट ने शेफील्ड शील्ड के अंतिम दौर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तस्मानिया के खिलाफ 16 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। उनके नाम पर 261 प्रथम श्रेणी विकेट दर्ज हैं। वहीं, डोगेट ने हाल ही में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइफर हासिल किया था। इसी के साथ तीन शेफील्ड शील्ड मुकाबलों में उनके विकेटों की संख्या 11 हो गई थी। उन्होंने मैके में भारत ए के खिलाफ अन-ऑफिशियल मैच में 15 रन देकर छह विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी की थी।
दोनों अनकैप्ड तेज गेंदबाज पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला। डोगेट 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान यूएई में खेले गए मैच में और एबॉट 2020-21 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे। साथ ही वह पिछले साल एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का भी हिस्सा रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को कवर के तौर पर शामिल किया गया था।
Leave a Reply