अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को करेंगे रामलला का अभिषेक

रामलला का अभिषेक

यूनिक समय ,नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर होने पर 11 जनवरी को वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा, जिसमे 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से रामलला के प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। इस दिन वे सात घंटे अयोध्या में रहेंगे। समारोह में देशभर के 170 संत-धर्माचार्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। अयोध्या के 37 जातीय मंदिरों के संत-महंत भी आमंत्रित किए गए हैं।

अंगद टीला परिसर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने प्रतिष्ठा द्वादशी के त्रिदिवसीय आयोजन की जानकारी दी। चंपत राय ने बताया कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से संत-धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है। तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों में उषा मंगेशकर, कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी अनुराधा पौड़वाल, कविता पौड़वाल, स्वाति मिश्रा, कथक नृत्यांगना शोभना नारायण प्रस्तुति देंगे। कथा व्यास रमेश भाई ओझा भी मौजूद रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*