यूनिक समय ,नई दिल्ली। अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 11 जनवरी, 2025 को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी, जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जाएगा। इस अवसर पर 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों का विवरण व टाइम लाइन राममंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
आयोजन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तैयारी शुरू कर दी है। अंगद टीला पर आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आम लोगों को भी जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य कार्यक्रमों में विशिष्ट जनों को ही आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में 110 से अधिक विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें संत-धर्माचार्य सहित अन्य शामिल होंगे। 10 जनवरी से रामलला के दर्शनार्थियाें को नि:शुल्क भोग प्रसाद का वितरण भी शुरू किया जाएगा।
11 से 13 जनवरी तक होंगे रोज कार्यक्रम –
1- मंदिर परिसर पर यज्ञ मंडप कार्यक्रम
– शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
– छह लाख श्रीराम मंत्र जाप, रामरक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ
2- मंदिर भूतल पर कार्यक्रम
– राग सेवा (3 से 5 बजे)
– बधाई गान (6 से 9 बजे)
3-यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर कार्यक्रम
– संगीतमय मानस पाठ
4- अंगद टीला पर कार्यक्रम
– रामकथा (2 से 3:30 बजे)
– मानस प्रवचन (3:30 से 5 बजे)
– सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30 से 7:30 बजे)
– भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातः काल से)
Leave a Reply