ठगी के शिकार लोग न्याय पाने पुन: पहुंचे एसएसपी के दरबार
मथुरा। फाइनेंस कम्पनियां भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर चूना लगा रहीं हैं। लेकिन हमारा सरकारी तंत्र इन कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही करने से आखिर क्यों कतरा रहा है। इससे ऐसी कम्पनियों के संचालकों के हौंसले बुलंद हैं। एक दो वर्ष पूर्व भी जनपद की कल्पतरू कम्पनी ठगी करके कई करोड़ रुपये लेकर भाग गई। अब एक और बजरंग फाइनेंस कम्पनी का नाम बड़ी चर्चा में है। इनकी ठगी के शिकार सैकड़ों की संख्या में लोग जनपद में भी न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं। उनकी ना तो पुलिस सुनवाई कर रही है और ना ही जिला प्रशासन।
बजरंग फाइनेंस कंपनी से ठगी के शिकार हुए लोग गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना था कि पूर्व में भी एसएसपी और शासन को पत्र भेजने के बाद उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज फिर वे न्याय पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये हैं। शायद पुलिस के अधिकारियों का कभी दिल पसीज जाये।लोगों का आरोप है कि बजरंग फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन किए जाने के नाम पर लोगों से रिश्वत मांगी गई और हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने बाद भी उक्त कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उनका लोन नहीं कराया गया। सारा पैसा हड़प कर फरार हो गए हैं। जिसको लेकर कई बार पुलिस में उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाकर वे थक चुके हैं।अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
Leave a Reply