BAN vs SL: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित की टीम

वनडे सीरीज के लिए टीम

यूनिक समय, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम की कमान ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है। फिलहाल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा और अंतिम मुकाबला 25 जून से शुरू होगा। इसके बाद वनडे मुकाबलों की शुरुआत 2 जुलाई से होगी।

टीम में कुछ पुराने चेहरों की वापसी हुई है। लिटन दास और मोहम्मद नईम को एक बार फिर टीम में जगह दी गई है। दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। खासकर मोहम्मद नईम करीब दो साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में लौटे हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 618 रन बनाए थे, जिसका फायदा उन्हें मिला।

दो दिग्गज खिलाड़ी महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। परवेज हुसैन इमोन और तनवीर इस्लाम जैसे नए खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है और उनके डेब्यू की संभावना भी जताई जा रही है।

वनडे सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई को खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 5 जुलाई और अंतिम वनडे 8 जुलाई को होगा। इसके तुरंत बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन होगा, जो 10 से 16 जुलाई तक खेली जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

बांग्लादेश टीम इस नई लीडरशिप और युवा खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद रखेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*