कोरोना के दो वर्ष बाद जोड़े बिना बंदिश के लेंगे सात फेरे, 24 नवंबर से शुरू हो रही है लगन, 25 से ज्यादा मुहूर्त हैं इस बार, एक दर्जन तेज लगन, 600-800 करोड़ तक लगन बाजार होने का अनुमान
यूनिक समय, मथुरा।
शादियों का शुभ मुहूर्त 24 नवंबर से शुरू हो रहा है। लगन में इस बार 5 हजार से ज्यादा शादियों में बैंड बाजा गूंजेगा। शहर और आसपास के सभी मैरिज लॉन, होटलऔर बैंक्वेट हॉल बुक हो चुके हैं। जानकारों के अनुसार इस बार लगन बाजार में 600 से 800 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।
कोरोना के चलते बीते दो वर्षों के दौरान बैंड-बाजा और बारात पर तरह से प्रतिबंध ही था। महामारी के शांत होने के बाद वैवाहिक समारोह शुरू हुए भी तो अनेक तरह की बंदिशों के साथ। इस बार की लगन पर कोरोना का साया नहीं रहेगा, इसलिए लोगों में उत्साह भी दिख रहा है।
ये तिथियां विशेष शुभ
24 नवंबर से शुरू हो रहे लगन में फरवरी के मध्य तक शादियां होंगी। इस बार शादी के मुहूर्त 25 से ज्यादा हैं। उनमें 25, 28 नवंबर, 2, 7, 8, 10, 13 दिसंबर, 28, 29, 30 जनवरी और 6, 7, 10 फरवरी विशेष शुभ तिथियां मानी जा रही हैं।
बैंड-बाजा और बारात की धूम से लॉन संचालकों, कैटरिंग, लाइटिंग, फूल-माला, और मिठाई के कारोबारी उत्साहित हैं। लगन की खुलकर खरीदारी हो रही है। विवाह में मेहमानों की संख्या पर कोई रोकटोक न होने का भी फायदा बाजार को मिल रहा है।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार लगन सामान्य से तेज रहेगी। इसका कारण यह है कि बृहस्पति अपनी राशि पर हैं। साथ ही शुक्र भी विवाह संबंधी विषयों को गति दे रहा है। टेंट व्यवसायी एसोसिएशन ने कहा कि लॉन की अच्छी बुकिंग से कारोबारी खुश हैं। एसोसिएशन ने बताया कि कोरोनाकाल के पहले वाली रौनक इस बार दिख रही है।
Leave a Reply