
यूनिक समय, नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक मोड़ आया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान करीब 17 वर्षों के लंबे निर्वासन के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुरुवार को स्वदेश लौट आए हैं। उनकी यह वापसी ऐसे समय में हुई है जब पूरा देश छात्र नेता शरीफ ओसमान हादी की हत्या के बाद भड़की भीषण हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता की आग में जल रहा है।
एयरपोर्ट पर जनसैलाब और कड़ी सुरक्षा
लंदन से रवाना हुए पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की फ्लाइट पहले सिलहट और फिर ढाका के हजरत शाहजहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पार्टी का दावा है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब 50 लाख समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।
एयरपोर्ट से सीधे वह पूर्वांचल रोड पर आयोजित एक विशाल स्वागत समारोह में शामिल होंगे और समर्थकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अस्पताल जाकर अपनी बीमार माँ खालिदा जिया से मुलाकात करेंगे।
हादी की हत्या से सुलग रहा है बांग्लादेश
तारिक रहमान की वापसी एक ऐसे माहौल में हुई है जहाँ सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरे शरीफ ओसमान हादी की हत्या के बाद देशभर में हिंसा भड़क उठी है। प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध समाचार पत्रों ‘द डेली स्टार’ और ‘प्रथम आलो’ के कार्यालयों को निशाना बनाया है।
ढाका के मोगबाजार इलाके में फ्लाईओवर से बम फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं।सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने में विफल रहने पर गृह मंत्रालय के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है।
फरवरी चुनाव
बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले संसदीय चुनाव से ठीक पहले तारिक रहमान की वापसी को बीएनपी के लिए ‘टर्निंग पॉइंट’ माना जा रहा है। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार के दौर में तारिक की मौजूदगी पार्टी कैडरों में नई जान फूंक सकती है। हालांकि, देश की मौजूदा हिंसा उनके और अंतरिम सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना की नई सोशल मीडिया पॉलिसी; अब जवान कर सकेंगे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल, सिर्फ ‘देखने’ की होगी अनुमति
Leave a Reply