
यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा और जी. डी. किरण की संयुक्त टीम ने मथुरा में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी रोहिंग्या परिवार को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, यह परिवार करीब 10 वर्षों से मथुरा में रह रहा था और कबाड़ का काम करके जीवनयापन कर रहा था। टीम को यह भी पता चला कि उनके साथ लगभग 139 अन्य रोहिंग्या भी शहर में बसे हुए हैं।
यह कार्रवाई जिला अध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में की गई, जिन्हें सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल में एक रोहिंग्या परिवार इलाज के लिए आया है। इसके बाद छाया गौतम की टीम ने परिवार की निगरानी शुरू की और लगभग दो घंटे तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी।
जैसे ही यह परिवार अपनी अस्थायी शरणस्थली टाउनशिप की ओर बढ़ा, टीम ने सिविल लाइन पुलिस चौकी के बाहर उनकी रिक्शा और बाइक को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नूरुल आजिम बताया और कहा कि वह म्यांमार (वर्तमान में वर्मा) का रहने वाला है।
सूचना देने वाले जी. डी. किरण को लगभग 20 भाषाओं का ज्ञान है, जिसके चलते यह पूरी कार्रवाई सफल रही। अब मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मथुरा-वृन्दावन नगर निगम लगाएगा पांच मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र
Leave a Reply