बैंकों में जमा आपका पैसा कितना सुरक्षित है. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पंजाब व महाराष्ट्र के ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक खुद का पैसा ही नहीं निकाल पा रहे हैं. आरबीआई ने बैंक पर पाबंदियां लगाई हैं, क्योंकि बैंक में फ्रॉड हुआ है. पहले आरबीआई ने कहा कि लोग 6 महीने में सिर्फ एक हजार रुपए ही निकाल पाएंगे. विरोध हुआ तो इसे बढ़ाकर 10 हजार फिर 25 हजार और अब 40 हजार कर दिया है. यानी लोग अपने खाते से 40 हजार रुपए निकाल सकते हैं. खुद का पैसा नहीं निकाल पाने की वजह से कई लोगों के आत्महत्या की खबरें भी सामने आ रही हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक बैंक की पासबुक फोटो वायरल हो रही है. बैंक का नाम है एचडीएफसी बैंक . आप लोगों में से कई लोगों का इस बैंक में सेविंग अकाउंट हो. इस पोस्ट में बैंक के पासबुक (Bank Passbook) पर एक मुहर लगी है. इसमें लिखा है, अगर बैंक किसी तरह के संकट में फंसता है तो जमाकर्ता को एक लाख रुपये ही मिलेंगे. बैंक में जमा पैसे का (DICGC )से इंश्योरेंस है. बैंक में किसी तरह का संकट आने पर (DICGC) बैंक खाताधारक को भुगतान करेगा. तस्वीर वायरल होने के बाद एचडीएफसी ने ट्विटर पर अपनी बात रखी. बैंक ने साफ किया कि यह स्टैंप 22 जून, 2017 के रिजर्व बैंक के सर्कुलर के तहत लगा रहा है. सर्कुलर नया नहीं है. आरबीआई के इस सर्कुलर के तहत सभी कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को यह जानकारी अपने ग्राहकों की पासबुक के पहले पेज पर देनी होगी.यानी ये सिर्फ एक बैंक का मामला नहीं है. कोई भी बैंक अगर डूबता है, खुद को दिवालिया घोषित करता है तो ऐसे में बैंकों में जमा लोगों का पैसा फंस जाएगा. अभी बैंक जमा राशि पर हर ग्राहक को एक लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देते हैं.
Leave a Reply