धूमधाम से मनाया बैंक ऑफ बड़ौदा का 118 वां स्थापना दिवस

मथुरा । सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छटीकरा में सैकड़ों ग्राहकों की मौजूदगी में बैंक का 118वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक मनुकोनतेय, लोन अफसर श्रीमती गगन जांगिड़ के द्वारा बैंक के नियम कायदों के बारे में विस्तार से समझाया गया। और लोन स्कीम के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने की ग्राहकों से अपील की। केक काटकर ग्राहकों को खिलाया। दोनों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा पूरे देश में बेहतरी से उन्नति कर रही है। बैंक के पदाधिकारी पूरी निष्ठा से ग्राहकों के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पूरे देश में प्रतिदिन तेज गति से ग्राहक जुड़ रहे हैं। शाखा प्रबंधक एवं लोन अफसर ने बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों का पटुका पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बैंक के किशन मीणा, अनुज, विनय व ग्राहकगण ब्रजबिहारी राजावत, अमरनाथ ठाकुर, मुकेश शर्मा, नरेश सिसोदिया, प्रमोद कुमार, सोनी वर्मा , विवेक गिरी महाराज,राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*