बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: श्रीकांत शर्मा बोले- ‘मंदिर के प्राचीन स्वरूप से नहीं होगी छेड़छाड़’

shrikant-sharma

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि यहां का जो प्राचीन स्वरूप है उससे कोई छेड़छाड़ न हो, यहां के लोगों के साथ श्रद्धालुओं की रक्षा और सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है.

वृंदावन में लगातार बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध किया जा रहा है. यहां के गोस्वामियों और स्थानीय ब्रजवासियों के द्वारा लगातार इस कॉरीडोर का विरोध (Protest) किया जा रहा है. इन लोगों की नाराजगी साफ तौर पर सरकार के खिलाफ है और ये लगातार विरोध प्रदर्शन कर कॉरीडोर नहीं बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. विरोध के बीच मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की.

बांके बिहारी कॉरीडोर को लेकर विरोध जोर पकड़ता जा रहा है इस बीच प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री और मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा आज वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करने वाले गोस्वामियों के साथ स्थानीय व्यापारियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने नाराज लोगों से बात करके पूरे मामले को लेकर उनकी राय जानी और उन्हें बताया कि इस मामले पर उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्हें सीएम योगी को ये बताया है कि यहां के मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जाए लेकिन इस तरह से की किसी स्थानीय ब्रजवासी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीएम से कहा कि है बांके बिहारी मंदिर में जो सेवायत गोस्वामी है या अन्य स्थानीय लोग हैं उनका प्रशासन किसी भी तरह से शोषण नहीं करेगा. ये बात हमने भी कही है और यही भरोसा हमेश सरकार की तरफ से भी मिला है. उन्होंने कहा कि मैं भी ब्रजवासी हूं और मैं हर तरह से यहां के लोगों के साथ हूं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मेरी यही कोशिश होगी कि यहां का जो प्राचीन स्वरूप है उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. यहां के लोगों के साथ श्रद्धालुओं की रक्षा और सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है कि उन्हें अच्छी तरह से दर्शन हो और यहां कोई परेशानी नहीं हो.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*