वृंदावन। कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक प्रशासन और सख्त हो गया है। अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करा दिया गया है। रजिस्टे्रशन के बाद नंबर मिलने पर बाहर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ सकेंगे। प्रबंधक प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। यह भी कहा कि एक बार में केवल पांच दर्शिनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
बिना मास्क के मंदिरों में अनुमति नहीं
मथुरा। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन एवं बरसाना समेत अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
Leave a Reply