Bareilly News: CM योगी ने फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को दी श्रद्धांजलि

CM योगी ने प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को दी श्रद्धांजलि

यूनिक समय, नई दिल्ली। बरेली की राजनीति के एक युग का शनिवार को भावुक समापन हो गया। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, जिनका शुक्रवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था, उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जब शक्तिनगर कॉलोनी स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई, तो पूरा माहौल ‘प्रोफेसर साहब अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री योगी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिवंगत विधायक के सम्मान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बरेली पहुंचे। उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को अपनी श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक वहां रुके और विधायक के सामाजिक व राजनैतिक योगदान को याद किया। उनके साथ सरकार के कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

तिरंगे और भाजपा के ध्वज में लिपटा पार्थिव शरीर

दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को भाजपा के झंडे में लपेटकर जब उनके बरेली आवास से फरीदपुर के लिए रवाना किया गया, तो उपस्थित जनसमूह अपने आंसू नहीं रोक सका। फूलों से सजे वाहन में उनके शव को ले जाया गया, जिसके पीछे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं की गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था।

प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल

बरेली से फरीदपुर तक उमड़ा श्रद्धा का हुजूम

विधायक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बरेली से फरीदपुर के रास्ते में नकटिया और नरियावल जैसे स्थानों पर हजारों लोगों ने वाहन रुकवाकर अपने नेता को नमन किया। फरीदपुर स्थित उनके कार्यालय पर सुबह से ही व्यापार मंडल, भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ मौजूद थी। सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय जनसेवक को अंतिम विदाई दी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अंतिम यात्रा की संवेदनशीलता और भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। फरीदपुर कार्यालय से लेकर श्मशान भूमि तक पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात रहा। फरीदपुर का हर वर्ग आज शोक संतप्त दिखा, जो यह बताता है कि प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने अपनी सादगी और सेवा भाव से हर दिल में जगह बनाई थी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: India news: पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र पिपरहवा अवशेषों की भव्य अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*