
यूनिक समय, बरसाना। गत वर्ष राधाष्टमी महोत्सव के दौरान बरसाना की गलियों को प्रशासन ने बैरीकेट करके रोक दिया था। जिससे स्थानीय नागरिक अपने घरों व गलियों में कैद हो कर रह गए। लोग बाजार से सब्जी, बीमार व्यक्ति के लिए दवाईयां, बच्चों के लिए दूध तक नहीं ला सके थे। इस बार स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से उम्मीद जताई है कि इस बार राधाष्टमी महोत्सव पर कोई ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देश- विदेश लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आराध्या श्री राधाजी के जन्म अभिषेक दर्शन के लिए आए थे। लेकिन स्थानीय नागरिक अपनी लाडली राधा के जन्म अभिषेक के दर्शन नहीं कर पाए थे।
मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद संजय कुमार गोस्वामी, पूर्व जेल विजीटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, भाजपा नेता नंदन लाल शर्मा, विहिप के ठा. गोपाल सिंह, बिहारी सिंह ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत से उम्मीद जताई है कि गत वर्ष के राधाष्टमी मेला के दौरान स्थानीय लोगों को घरों में कैद कर दिया गया था, उससे इस बार जरूर निजात दिलाएगा। यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए इस बार बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश में नाम बदलने की सियासत तेज: भाजपा विधायक और सांसद ने उठाई मांग
Leave a Reply